April 30, 2024

कस्बे के पुराने अलवर अलवर मार्ग पहाड़ कॉलोनी के समीप नकाबपोश युवकों ने एक दुकानदार का अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार सोहना से दुकान का सामान अपने कार में ले जा रहा था। इसी दौरान एक काम देख कर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। लेकिन नाके के समीप दुकानदार ने शोर मचा दिया व हैंडब्रेक खींच दिया। जिस कारण पुलिस हरकत में आ गई एक बदमाश को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की जा रही कार को भी अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी सोहना व  गांव रीवासन के बताए जा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि दुकानदार से आरोपियों ने 30 हजार नगद चांदी की चेन छीन ली है ।हालांकि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है

एक दुकानदार के पिता ने बताया कि उसका पुत्र अमजद सब्जी बेचने का काम करता है  वह सोहना  सामान लेने के लिए आया था ।जब वह अपनी गाड़ी से वापस घर जा रहा था पहाड़ कॉलोनी के समीप एक शिफ्ट डिजायर गाड़ी ने उसकी गाड़ी को रोका व अंदर से दो तीन नकाबपोश युवक बाहर निकले ।उन्होंने अमजद को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डाल लिया उसे अपने साथ कार  में  ले गए। इसी दौरान जब वह बाई  के डंडे  के समीप  पहुंचे वही  पुलिस नाके के समीप पीड़ित दुकानदार नेकार के  हैंडब्रेक खींच दिए।
जिससे आरोपी घबरा गए व  कार  छोड़कर भागने लगे इस दौरान दुकानदार ने शोर मचा दिया नाके पर तैनात पुलिस ने एक बदमाश को मौके पर ही काबू कर लिया। वहीं अन्य तीन  बदमाश मौके से फरार हो गए ।पुलिस ने अन्य बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि आरोपी आपराधिक किसम के है व  पहले भी संगीन मामले चल रहे हैं। हालांकि  पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस ने सभी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *