दिल्ली के मुंडका इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई जिसमे कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग जख्मी हो गए. आग इतनी भीषण थी कि उसने मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया. दिल्ली फायर सर्विस विभाग को आग की लगने की सूचना दोपहर 4.40 बजे मिली थी. आग इतनी भीषण थी कि आस-पास के तमाम फायर स्टेशनों से 25 गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी।
दिल्ली फायर सर्विस विभाग के पहुंचने से पहले ही तीन लोगों के आग में झुलस जाने की सूचना मिली है. तीन लोगों को कैट्स एंंबुलेंस ने निकाल लिया था जिनकी मौत हो गई है. इसके अलावा एक अन्य शव को दिल्ली फायर सर्विस विभाग ने बाहर निकाला है.
बताया जा रहा है कि 200 से ज्यादा लोग यहां मौजूद थे, जिनमें अधिकतर महिलाएं थीं। इमारत में आने-जाने के लिए सीढ़ियों का एक ही रास्ता था। वहां रखे जनरेटर में आग लगने से धुआं पूरी इमारत में भर गया था। इसलिए लोग सीढ़ियों के रास्ते बाहर नहीं निकल पाए।