November 21, 2024

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली अपने हलका टोहाना में मीडिया द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर सवाल करने के बाद एग्रेसिव मोड में आ गए। गांव समैन में पहुंचे मंत्री बबली से मीडियाकर्मियों द्वारा गांव के विकास कार्यों में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में सवाल पूछने पर केबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि अभी तो काम शुरू हुए हैं, भ्रष्टाचार कहां से हो गया। कमीशन खोरी पहले होती थी, अब तो सफाई होगी। अब अगर कोई अफसर भ्रष्टाचार करते पाया गया तो उसे सीधा जेल में ठोकूंगा।

टोहाना में भ्रष्टाचार से संबंधित एक ऑडियो को लेकर विरोधी नेताओं द्वारा जांच करवाने की बात पर देवेंद्र बबली ने बिना नाम लिए टोहाना हलके के पूर्व विधायक रहे नेताओ के बारे में कहा कि टोहाना की जनता ने पहले जिनको मौका दिया वे पहले कमीशनखोरी करते थे और उनको टोहाना की जनता ने जवाब दे दिया है। देवेंद्र बबली ईमानदारी की राजनीति करने आया है और जो ये दल्ले/हरामी करते थे, जो आज जांच की बात करते हैं वो एक बार परमात्मा को साक्षी मानकर एक बार अपनी आत्मा में झांककर देखें।

जब टोहाना हलके की जनता ने उनको मौका दिया था तब यहां क्या-क्या हाल थे, तब लोगों की टांगें यहां  टूटती थी, छोरियां (लड़कियां) यहां उठाई जाया करती थीं। करप्शन की बात है तो आज भी उनके दलाल यहां सरकारी ऑफिसों में बैठे रहते हैं, लेकिन हमारा एक भी वर्कर किसी ऑफिस में दलाली नहीं करता। हमारे वर्कर दलाल नहीं, हमारे वर्कर समाजसेवी लोग हैं। हम सेवा के लिए आए हैं और जनता का जब तक आशीर्वाद रहेगा देवेंद्र बबली अपनी आखिरी सांस तक सेवा करेगा।

एक भी रुपए के भ्रष्टाचार में ना बबली, ना बबली का परिवार और ना ही बबली का सहयोगी शामिल मिलेगा। आज कोई भी कुछ भी बोल देता है, लेकिन ऐसे लोग पहले अपनी आत्मा पर हाथ रखें और फिर स्टेटमेंट दिया करें। रविवार को फ़तेहाबाद टोहाना हलके के गांव समैन में अमृत सरोवर परियोजना के तहत हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर कृष्णा पोंड का शिलान्यास किया। कृष्णा पोंड के जीर्णोद्वार पर एक करोड़ 38 लाख रुपये खर्च होंगे जिसके तहत गांवों के गंदे पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित होगी। इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री द्वारा पौधारोपण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *