November 21, 2024
आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में जल संरक्षण को प्रोत्साहन व ग्राम्य जनजीवन के प्रमुख केंद्र जोहड़ को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार ने अमृत  सरोवर योजना तैयार की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस परियोजना के कार्य का शुभारंम्भ किया। इसी श्रंृखला  में अमृत सरोवर योजना के तहत यमुनानगर जिला के गांव मिल्कड़ा में इस शुभ कार्य का उद्घाटन साढौरा की विधायक रेणु बाला की उपस्थिति में किया। उन्होंने अपने कर कमलों से पौधा रोपण भी किया और कहा कि भूजल एक अनमोल प्राकृतिक संसाधन है इससे गांव में स्वच्छ वातावरण प्राप्त होगा।
एसडीएम जसपाल सिंह ने कहा कि जल सरंक्षण को लेकर सरकार द्वारा जल बचाने के लिए कई योजनाएं चलाई हुई है। इसी कड़ी में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री के द्वारा अमृत सरोवर निर्माण का संकल्प पानी बचाने की देश की मुहिम को नई दिशा देने वाला है ! अमृत सरोवर अभियान के तहत पूरे देश मे तालाबों का निर्माण होगा। यह अमृत सरोवर ना केवल धरा की पानी की जरूरत को पूरा करेंगे बल्कि इन प्रयासों से पेयजल, कृषि, मछली पालन, बागवानी, वनीकरण जैसे कार्यकलापों के लिए जल की उपलब्धता से लोगों की आय सृजन गतिविधियों में भी अभूतपूर्व वृद्धि होगी और पर्यावरण संरक्षण को एक नई शक्ति मिलेगी ।
आने वाली पीढिय़ों के लिए जल की सतत और सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में अमृत काल में देशभर में बने 50000 अमृत सरोवर अहम भूमिका निभाएंगे । इस अवसर पर डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, एसडीओ पंचायती राज प्रदीप धीमान पूर्व सरपंच पवन कुमार, जरनैल सिंह, ग्राम सचिव विजयंत नेहरा व बलकार, विकास गुज्जर, ललित, जसपाल सिंह, बरखा राम, ब्रीज भूषण पंच, रतन पंच व गांव के लोगों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *