कांग्रेस में परिवर्तन से यह सिद्ध हो गया है कि भूपेंद्र हुड्डा सर्वमान्य नेता है। जन भावनाओं को समझते हुए कांग्रेस ने उदयभान को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। यह कहना है राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का। दीपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। दीपेंद्र हुड्डा ने बहादुरगढ़ में वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय और बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की।
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि हरियाणा कांग्रेस में परिवर्तन से यह सिद्ध हो गया है कि भूपेंद्र हुड्डा सर्वमान्य नेता है और जन भावनाओं को समझते हुए उदयभान को हरियाणा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा वासियों के भविष्य की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस एकजुट है और उदय भान को प्रदेश अध्यक्ष बना कर यह संदेश भी दिया गया है। भूपेंद्र हुड्डा सर्वमान्य नेता है।
इन्हीं के नेतृत्व में अब कांग्रेस आगे बढ़ेगी। दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश के बिजली संकट पर बोलते हुए कहा कि अडानी से समझौता के बावजूद सरकार बिजली क्यों नहीं खरीद पा रही है। उन्होंने सरकार से प्रदेश का बिजली संकट दूर करने की मांग की है। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि कांग्रेसी सड़क से मुख्यमंत्री दफ्तर तक लोगों को बिजली दिलवाने की लड़ाई लड़ेगी।