अप्रैल में ही लू चल रही है और इस गर्मी का कहर जारी है।इस गर्मी को देखते हुए यमुनानगर के सिविल सर्जन ने इससे बचाव के उपाय और कुछ सावधानियां बरतने की हिदायत दी है।घर मे बना खाना ही खाये बाहर के खाने से बचे पानी पीते रहे।घर मे बनी शिकंजवी लस्सी का प्रयोग करे।ज्यादा तला खाना न खाए और पेय पदार्थ जो खुले में बिना साफ सफाई के बनते है उनसे परहेज़ करे।
क्यों कि उससे बीमारियों का खतरा बना रहता है।वही उन्होंने कहा कि तेज धूप में ना निकला और अगर जाते भी हैं तो अपने शरीर को कवर करके चलें और सूती वस्त्रों का प्रयोग करें। सिर को ढक कर चले। उन्होंने कहा कि इन दिनों मलेरिया तेजी से फैलता है और साथ ही साथ कुछ आने वाले समय में डेंगू भी पनपता है तो ऐसे में हम सबको सावधानियां बरतते हुए जहां गर्मी से बचना है ।तो वही इन बीमारियों से भी बचना है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग भी इसको लेकर समय-समय पर जागरूक करता रहता है। और साथ ही चाहे वह मलेरिया हो या डेंगू की बात हो उसको लेकर भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार लोगों के बीच जाकर जहां सैंपल लेती हैं। तो वहीं उन्हें विभिन्न माध्यमों से जागरूक भी करती हैं।