सोनीपत से गुजरने वाली गुरुग्राम चैनल नहर में आज फिर एक बार तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला, गांव खांडा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार जिसको गांव का ही रहने वाला संदीप नाम का शख्स चला रहा था और कार में गांव की रहने वाली सुमन उसका मामा कृष्ण व सुमन का 12 साल के बेटा तरुण मौजूद था, तो सामने से आ रहे एक ट्रक को बचाने के चक्कर में संदीप कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार नहर में जा गिरी इस हादसे में सुमन और उसके मामा कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई और सुमन का 12 साल का बेटा पानी के बहाव के साथ ही बह गया, हालांकि संदीप को ग्रामीणों ने बचा लिया, हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तरुण की तलाश में जुट गई लेकिन अभी तक तरुण को गोताखोर नहीं तलाश पाए हैं और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए सोनीपत से गुजरने वाले मेरठ झज्जर एक्सप्रेस वे पर कुछ मिनट के लिए जाम भी लगाया।
इस आशय की जानकारी देते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि गांव खांडा का रहने वाला संदीप गांव की सुमन नाम की महिला और उसके मामा कृष्ण और सुमन के 12 साल के बेटे तरुण को गांव से लेकर खरखोदा की तरफ जा रहा था तो जैसे ही वे गांव से निकला तो उसने सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में कार को नहर की तरफ मोडा तो कार नहर में जा गिरी इस हादसे में सुमन की मौके पर ही मौत हो गई और तरुण की तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं, संदीप को इस हादसे में मामूली चोटे आई है, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।