November 21, 2024

हरियाणा राज्य में विकास कार्यो को सही ढंग से व सही समय पर पूरा करवाने के लिए तथा विकास कार्यों और विकास परियोजनाओं पर नजर रखने के लिए सरकार के उच्च अधिकारियों द्वारा अलग-अलग गांव गोद लिए जाने की योजना चलाई हुई है। इसी कड़ी में सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की अतिरिक्त निदेशक राज पन्नू ने सढौरा विकास खंड का गांव सालेहपुर व संयुक्त निदेशक वंदना शर्मा ने भी इसी विकास खंड के गांव सरावां को गोद लिया हुआ है।
विभाग की दोनों महिला उच्च अधिकारियों ने मंगलवार को गांव सालेहपुर व सरावां का दौरा किया और यहां पर उन्होंने कई विकास कार्यो व विकास परियोजनाओं का जायजा लिया। अतिरिक्त निदेशक राज पन्नू ने गांव सालेहपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही दो आंगनवाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण किया और उन्होंने वहां बच्चों को दिए जाने वाले पोष्टिïक पोषाहार भोजन को चेक किया तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों द्वारा महिलाओं व बच्चों के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य एवं पोषक योजनाओं की पूरी जानकारी हासिल की। इसके अतिरिक्त उन्होंने गांव के पूर्व सरपंच से परिवार पहचान पत्र के बारे में जानकारी ली जिसमें उन्हें अवगत करवाया गया कि गांव सालेहपुर में सभी परिवारों के परिवार पहचान पत्र बना दिए गए है और ग्राम वासी परिवार पहचान पत्रों को लाभ उठा रहे है।
सढौरा विकास खंड के गांव सरावां में सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की संयुक्त निदेशक वंदना शर्मा ने 3 आंगनवाड़ी केन्द्र, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा शमशान घाट का जायजा लिया। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों मेंं बच्चों को दिए जाने वाले पोष्टिïक पोषाहार भोजन को चेक किया तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों द्वारा महिलाओं व बच्चों के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य एवं पोषक योजनाओं की पूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने स्कूलों में शिक्षा की बेहत्तरी के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली। सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सढौरा में उन्होंने लोगो के बनाए जा रहे आधार कार्डो की कार्यप्रणाली देखी व स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी हासिल की। उन्होंने यहां पर परिवार पहचान पत्रो के बनाए जाने की भी जानकारी हासिल की। बाद मे उन्होंने गांव के शमशान घाट में जाकर यहां शैड व प्रदान की गई सुविधाओं की जानकारी हासिल की। संयुक्त निदेशक वंदना शर्मा ने ग्राम वासियों से कहा कि गांव में पूर्ण किए जाने वाले विकास कार्यो के बारे मेंं उन्हे जानकारी दे ताकि यह विकास कार्य पूर्ण करवाए जा सके।
इस अवसर पर विकास एवं पंचायत विभाग से खंड समंवयक राजेश सैनी, गुरूमेल, अजय, परमजीत, रेशमा, बलविन्द्र कौर, जैलावर सिंह, शिव कुमार, रणजीत सिंह व हर्ष कुमार, अध्यापकगण, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवं कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व हैल्पर, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय यमुनानगर से बीपीडब्लयू संदीप बत्रा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *