November 23, 2024

बहादुरगढ़ में 6 दिन पहले फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट को गोली मारने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान करनाल जिला निवासी विशाल के रूप में हुई है। विशाल नारनौंद के अजीत थुराना गैंग का सदस्य है। घटना के वक्त उसके साथ पांच और गैंगस्टर गाड़ी में मौजूद थे। इस दौरान मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का कुख्यात अपराधी सालिग भी टाटा हेक्सा गाड़ी में ही सवार था।

विशाल के पास जो टाटा हेक्सा गाड़ी है। उस गाड़ी की विशाल ने पिछले लंबे समय से किस्त नहीं भरी। जिसके चलते फाइनेंस कंपनी का रिकवरी एजेंट अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाड़ी को रुकवा रहा था। उसी दौरान विशाल ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर रिकवरी एजेंट पर हमला कर दिया और उसे गोली मार कर घायल कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी विशाल को काबू करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस ने आरोपी और उसके गाड़ी को बरामद कर लिया है। अब उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के प्रयास भी पुलिस ने शुरू कर दिए हैं। डीएसपी अरविंद दहिया ने बताया कि जब फाइनेंस कंपनी का रिकवरी एजेंट बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर रहा था । तो उन्हें लगा कि किसी गैंग ने उन पर हमला कर दिया है। जिसके चलते उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी थी।

जो एक गोली बहादुरगढ़ के रेवाड़ी खेड़ा गांव निवासी मनजीत को जा लगी थी । उसका फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *