बहादुरगढ़ में पिछले 20 साल से ज्यादा समय से किराए पर बैठे दुकानदार दुकानों के मालिक बनने जा रहे हैं। नगर परिषद बहादुरगढ़ ने ऐसी 60 दुकानों के कागजात पूरे कर दिए हैं। कलेक्टर रेट पर यह दुकाने दुकानदारों के नाम करवाई जाएंगी। दरअसल अर्बन स्वामित्व योजना के तहत हरियाणा सरकार सरकारी दुकानों में पिछले 20 साल से किराए पर बैठे दुकानदारों को उन दुकानों का मालिक बनाने जा रही है।
शुक्रवार को डीएमसी प्रदीप कौशिक ने नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ की 60 दुकानों के कागजात पूरे करके पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। जल्द ही कई अन्य दुकानों के कागजात भी पूरे करवाए जाएंगे और दुकानदारों को दुकानों की मलकीत दे दी जाएगी।
बहादुरगढ़ में कुल 207 दुकानदारों को चिन्हित किया गया है जिन्हें उनकी दुकानों का मालिकाना हक दिया जाएगा। जल्द ही बाकी बचे दुकानों के कागजात भी पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। हम आपको बता दें कि हरियाणा सरकार की अर्बन स्वामित्व योजना के तहत सरकारी दुकानों में पिछले 20 साल से ज्यादा समय से किराए पर बैठे दुकानदारों को दुकानों का मालिक बनाया जा रहा है। ऐसे में उन दुकानदारों से सर्कल रेट के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे और दुकानों की रजिस्ट्री किराएदार दुकानदारों के नाम करवा दी जाएंगी।