January 31, 2026
31 jan 10
  • मॉनिटरिंग-एक्शन के लिए स्टेट लेवल कमेटी बनाई, सांसदों को जगह नहीं
  • प्रदेश अध्यक्ष लीड करेंगे

हरियाणा: ब्रेकिंग न्यूज : हरियाणा कांग्रेस कमेटी ने मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) के गहन अध्ययन और प्रभावी निगरानी के लिए राज्य स्तरीय क्रिया एवं मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी को प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह लीड करेंगे।

कमेटी में इनके अलावा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सह प्रभारी जितेंद्र बघेल, सह प्रभारी प्रफुल्ल गुडथे, विधायक बीबी बतरा, पूर्व सीपीएस चौधरी रामकिशन गुर्जर और रणधीर राणा एडवोकेट को शामिल किया गया है। इस कमेटी में कांग्रेस के किसी भी लोकसभा या राज्यसभा सांसद को जगह नहीं दी गई है।

हाईकमान के निर्देश पर हुआ गठन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कदम उच्च कमान के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उठाया गया है। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची में आने वाली संभावित कमियों, गड़बड़ियों और अनियमितताओं का गहन अनुसंधान किया जाएगा।

साथ ही, इस मुद्दे पर जनता में व्यापक जागरूकता फैलाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे।

गलत प्रक्रिया का विरोध करेगी कांग्रेस

राव नरेंद्र सिंह ने जोर देकर कहा कि एसआईआर एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध और सटीक बनाना है, लेकिन यदि इसमें किसी तरह का पक्षपात किया जाता है या गलत तरीके अपनाए जाते हैं, तो कांग्रेस पार्टी उसका पुरजोर विरोध करेगी। यह कमेटी राज्य स्तर पर समन्वय बनाए रखते हुए जिला और बूथ स्तर पर सक्रिय निगरानी सुनिश्चित करेगी, ताकि आम नागरिकों के मताधिकार की रक्षा हो सके।

कांग्रेस का यह प्रयास लोकतंत्र की मूल भावना को मजबूत करने और मतदाताओं के हितों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। पार्टी ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।