January 31, 2026
भिवानी टीचर मनीषा डेथ मिस्ट्री-CBI की चुप्पी पर भड़का परिवार (2)
  • आपराधिक रिकॉर्ड के साथ पूछा चुनाव का अनुभव

हरियाणा : ब्रे​किंग न्यूज

हरियाणा के तीन प्रमुख नगर निगमों पंचकूला, अंबाला और सोनीपत के आगामी दिनों में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी और तेज कर दी है। पार्टी ने मेयर और पार्षद पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर अब 5 फरवरी कर दी है। संगठन की ओर से प्रोफॉर्मा पर अंतिम मुहर लगने में हुई देरी के कारण यह फैसला लिया गया है।

बता दें कि पंचकूला, अंबाला और सोनीपत में नगर निगम चुनाव की डेट अभी जारी नहीं हुई है। लेकिन कांग्रेस-भाजपा ने अपने चुनावी चेहरों की तलाश कर दी है। भाजपा ने चुनाव प्रभारी के तौर पर मंत्री विपुल गोयल को पंचकूला की जिम्मेदारी सौंपी है, जो यहां ग्रीवांस कमेटी के चेयरमैन भी है।

कांग्रेस ने भी पंचकूला की चुनाव कमेटी बनाई है, जिसमें सांसद वरूण मुलाना और MLA चंद्रमोहन बिश्नोई को शामिल किया गया है। कांग्रेस ने तो पंचकूला में अपने प्रत्याशियों की तलाश भी शुरू कर दी है।

कांग्रेस का ‘पारदर्शी’ बायोडाटा 3 बिंदुओं पर टिकी है उम्मीदवारी

आपराधिक रिकॉर्ड पूछ रही कांग्रेस

कांग्रेस ने अपने बॉयोडाटा में मेयर-पार्षद चुनाव को लेकर चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले वर्करों से उनके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी पूछा है। बॉयोडाटा में पूछा जा रहा है कि आपके खिलाफ कोई लंबित केस तो नहीं है। अगर है तो उसका विवरण उपलब्ध करवाइए। कहीं ऐसा केस तो आपके खिलाफ नहीं रहा, जिसमें आपके खिलाफ 2 साल से अधिक की सजा हुई हो, उसका भी विवरण दीजिए।

संगठन और चुनाव का अनुभव भी पूछा

कांग्रेस के द्वारा तैयार बॉयोडाटा में स्पष्ट तौर पर पूछा जा रहा है कि आप पार्टी में कब से सक्रिय हैं। पार्टी संगठन में जिन पदों पर काम किया है, उसका ब्यौरा दीजिए। वहीं पूर्व में नगर निकाय चुनाव लड़ने का अनुभव भी पूछा जा रहा है। कितने चुनाव लड़े और उसके क्या परिणाम रहे संबंधित जानकारी मांगी गई है।

चुनावी के लिए यह योग्यता जरूरी

सामान्य वर्ग से आवेदन करने वाला उम्मीदवार दसवीं पास जरूरी। महिला के लिए 8वीं कक्षा, शेड्यूल कास्ट पुरूष के लिए 8वीं पास तथा महिला के लए 5वीं पास होना अनिवार्य। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल होना जरूरी।

लॉस्ट डेट के बाद नहीं होगा विचार

आवेदन प्रपत्र में स्पष्ट कहा गया है कि लॉस्ट डेट के बाद आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। इसके लिए 5 फवरवरी को लॉस्ट डेट तय हुई है। सभी वर्करों को अपना बॉयोडाटा जिला प्रधान के पास जमा करवाना होगा।

चुनाव के लिए तैयार है कांग्रेस : चौहान

कांग्रेस जिला प्रधान संजय चौहान ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। पार्टी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक वर्करों से बॉयोडाटा मांगा है। पार्टी पूरी तरह से पारदर्शी तरीका अपनाते हुए पार्टी के वफादार और मेहनती वर्करों को ही चुनाव लड़ाने का कार्य करेगी।