January 28, 2026
28 jan 4
  • हाईकोर्ट ने ऑब्जर्वर लगाने की याचिका खारिज की, कल होगी वोटिंग

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) की चंडीगढ़ निगम में मेयर चुनाव के दौरान ऑब्जर्वर लगाने की याचिका खारिज कर दी है। AAP के मेयर पद के प्रत्याशी योगेश ढींगरा की तरफ से पेश हुए वकील फैरी सॉफ्ट ने बताया के अदालत की तरफ से इस संबंधी नगर निगम और प्रशासन से जवाब मांगा था।

दोनों ही विभागों की तरफ से हाईकोर्ट में सही ढंग से चुनाव कराने का आश्वासन दिया गया है। इसके बाद हाईकोर्ट ने उनकी याचिका का निपटारा करते हुए ऑब्जर्वर लगाए जाने से इनकार किया है।

उधर, वोटिंग से पहले भाजपा ने अपने पार्षदों को मोरनी हिल के एक रिजॉर्ट में भेज दिया है। भाजपा को आशंका है कि उसके नाराज चल रहे दो पार्षद कहीं पलटी न मार जाएं। वहीं, AAP भी अपने चार पार्षदों पर पैनी नजर बनाए हुए है, जिन्हें लेकर पार्टी को किसी भी समय गेम बिगड़ने का डर सता रहा है।

इस बीच भाजपा नेताओं के साथ AAP पार्षदों की बढ़ती नजदीकियों ने AAP नेतृत्व की धड़कनें बढ़ा दी हैं। सेक्टर-22 में नगर निगम के एक समारोह के दौरान मेयर हरप्रीत कौर बबला के साथ AAP के तीन पार्षदों द्वारा स्टेज साझा करने की भनक लगते ही चंडीगढ़ AAP के सहप्रभारी एसएस आहलूवालिया मौके पर पहुंच गए।

तब तक दो पार्षद वहां से जा चुके थे, लेकिन आहलूवालिया ने नाराज चल रहे पार्षद दमनप्रीत बादल के साथ काफी समय बिताया और दोपहर का खाना भी उनके साथ ही खाया।

पूर्व सांसद किरण खेर के साथ AAP पार्षद की फोटो वायरल

26 जनवरी पर चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम रखा गया था। वहां पर AAP की पार्षद प्रेमलता समेत कुछ अन्य पार्षद मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान पार्षद प्रेमलता काफी देर तक BJP की पूर्व सांसद किरण खेर से बातचीत करती नजर आईं। इसी दौरान दोनों की साथ में ली गई तस्वीर सामने आई।

जैसे ही ये तस्वीरें वॉट्सएप ग्रुपों में वायरल हुईं, सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई और मामला सुर्खियों में आ गया। बताया जा है कि इस पर पार्टी के नेतृत्व की तरफ से उन्हें सुनना भी पड़ा है।

दमनप्रीत बादल ने नहीं खोले पत्ते

दमनप्रीत सिंह बादल से मेयर पद के लिए वोट देने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने गोल मोल जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार तो सबके सामने वोट होनी है, वहां देख लेना किसको वोट दूंगा। यह मेरे वार्ड का प्रोग्राम था, इसलिए आना जरूरी था। बताया जा रहा है कि रोपड़ से आने के दौरान वह AAP के प्रत्याशियों के साथ नगर निगम नहीं पहुंचे थे।

आहलूवालिया बोले- मुझे तो समारोह में दमन ने बुलाया

एसएस आहलूवालिया समारोह में तब पहुंचे थे, जब समारोह लगभग समाप्त हो चुका था। यहां आने का कारण पूछने पर आहलूवालिया ने कहा कि मुझे तो दमन ने बुलाया था कि अच्छा कार्यक्रम है, आना चाहिए। मगर मैं लेट हो गया।

एसएस आहलूवालिया की मुलाकात मेयर हरप्रीत कौर बबला के पति दविंदर बबला से भी हुई। मगर वह बबला के जाने के बाद भी काफी समय तक समारोह स्थल पर मौजूद रहे, तब यहां से समान भी हटाया जाने लगा था।