- दोनों राज्यों के सीएम का मंथन, सैनी बोले- अच्छे माहौल में मीटिंग हुई
- मान बोले- हल जरूर निकलेगा
सतलुज यमुना लिंक नहर के विवाद के समाधान का कोई रास्ता निकालने के लिए एक बार फिर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री के बीच चंडीगढ़ में बैठक हुई। करीब दो घंटे चली इस मीटिंग में सभी मुद्दों पर चर्चा की गई। मीटिंग के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान की संयुक्त प्रेस हुई। हरियाणा सीएम नायब सैनी ने कहा, बहुत अच्छे माहौल में बातचीत हुई है।
जब अच्छे माहौल में बातचीत होती है तो सार्थक परिणाम भी आते हैं। सुप्रीम कोर्ट के जो दिशा निर्देश हैं उनके अनुसार हमने बैठक की है।इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल की मौजूदगी में भी बातचीत हुई है। हमने तय किया है कि दोनों राज्यों के अधिकारी अब आगे बातचीत करेंगे।
मान बोले- हरियाणा हमारा दुश्मन नहीं
बैठक के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा, अच्छे माहौल में बातचीत हुई है ये मुद्दा बहुत लंबे समय से लंबित है। हम भाई कन्हैया के वारिस हैं जो दुश्मनों को भी पानी पिलाते थे।हरियाणा हमारा कोई दुश्मन नहीं है। ये फैसला हुआ है कि दोनों राज्यों के अधिकारी अब आगे बातचीत करेंगे। मुद्दा तो पुराना है, लेकिन अब नई पीढ़ी आई है मुझे लगता है झगड़ा निपट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब इस मुद्दे को हल करने के लिए अधिकारीगण लगातार मीटिंग करेंगे। हम सुप्रीम कोर्ट की डेट का इंतजार नहीं करेंगे।
इससे पहले पिछले साल 9 जुलाई और 5 अगस्त को भी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में नायब सिंह सैनी और भगवंत मान की बैठक हुई थी, जिसमें कोई हल नहीं निकल पाया। केंद्र सरकार के निर्देश पर एक बार फिर से एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा और पंजाब संयुक्त बैठक कर रहे हैं।