January 20, 2026
20 JAN 5

दक्षिण हरियाणा में बीजेपी नेताओं की जुबानी जंग पर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तंज किया है। चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा को टूटी-फूटी पार्टी बताया है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत और कैबिनेट मंत्री राव नरबीर, पूर्व विधायक अभय यादव के बीच खुलकर एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।

इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी अपना बयान दे चुके हैं। बीजेपी में इस उठापटक को लेकर अब विपक्ष के नेता भी हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस के नेता भी बीजेपी में चल रही इस उठापटक को लेकर बयान देकर सियासी हमला कर रहे हैं।

नौकरियां बेच रही सरकार

चंडीगढ़ में अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम ने कहा कि हरियाणा में दो लाख सेंक्शन पोस्ट्स खाली पड़ी हैं, लेकिन सरकार नौकरियां नहीं दे रही। उंन्होने यह भी कहा कि हरियाणा से बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही है। हुड्डा ने सरकार पर नौकरियां बेचने का आरोप भी आरोप लगाया है। पूर्व सीएम ने कहा कि हरियाणा की ये सरकार यहां के युवाओं के साथ धक्का कर रही है। कांग्रेस इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। हर मंच पर पार्टी के नेता इसको उठाएंगे।

चंडीगढ़ पर हक को लेकर किया हमला

चंडीगढ़ पर हक को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि चंडीगढ़ को लेकर हम भी असमंजस है कि यह किसका है, हमने भी कई बार सरकार से ये सवाल भी पूछा है, लेकिन सरकार की ओर से इस मामले में कोई जबाव नहीं दिया गया। नेता प्रतिपक्ष बोले, हरियाणा के बच्चे चंडीगढ़ की भर्ती में फार्म नहीं भर सकते। हरियाणा सरकार ने अंक एफिडेविट भी दिया है कि चंडीगढ़ हरियाणा की टेरिटरी नहीं है।

कल राहुल गांधी आ रहे

पूर्व सीएम ने बताया कि कुरुक्षेत्र में इन दिनों हरियाणा और उत्तराखंड के जिलाध्यक्षों का ट्रेनिंग सेशन चल रहा है। इस सेशन में कल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी कुरुक्षेत्र आ रहे हैं। वह इस सेशन में करीब पांच घंटे रहेंगे। 23 जनवरी को ये ट्रेनिंग सेशन समाप्त हो रहा है। इसके बाद हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी का भी विस्तार किया जाएगा।