- पंचकूला में रोड सेफ्टी पर चर्चा, पेश किए नए समाधान
हरियाणा की सड़कों में सुधार के लिए ब्लैक स्पॉट चिह्नित होंगे। रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 2025-26 में 50 किलोमीटर लम्बी मॉडल सड़कों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जबकि वर्ष 2026-27 में लगभग 110 किलोमीटर लम्बी मॉडल सड़कों का निर्माण होगा।
भारत में रोड मार्किंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट सॉल्यूशन्स क्षेत्र की कंपनी कैटलिन लिमिटेड की विशेषज्ञ टीम ने रात में दृश्यता बढ़ाने, लेन अनुशासन सुनिश्चित करने, पैदल यात्रियों की सुरक्षा तथा दुर्घटना में कमी जैसे व्यावहारिक सुरक्षा नवाचारों का प्रेजेंटेशन दिया।
कैटलिन लिमिटेड के संस्थापक अमित ठट्टे ने कहा कि भारत सड़क सुरक्षा के एक महत्वपूर्ण बदलाव के मोड़ पर खड़ा है। इंफ्रास्ट्रक्चर, सामग्री, व्यवहार और प्रवर्तन- सभी तत्व सुरक्षित यातायात प्रणाली के निर्माण में भूमिका निभाते हैं।
प्रदेश में चल रहा है सुधार पर काम
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के रखरखाव, रिपेयर, निर्माण, चौड़ीकरण और पैचवर्क के कार्य की प्रकिया युद्धस्तर पर जारी है। इस वर्ष वर्क प्रोग्राम 2025-26 के अंतर्गत 6 हजार 608 किलो मीटर की कुल 2 हजार 324 सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए 5 हजार 508 करोड़ रूपए की राशि सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है।
जिसमें से 2 हजार 229 सड़कों पर कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार प्रदेश में 3 हजार 500 किलोमीटर सड़कों को 12 फुट से बढ़ाकर 18 फुट चौड़ा किया जा रहा है। 1 हजार 275 किलोमीटर सड़कों को चौड़ा करने का कार्य इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा, जबकि शेष 2 हजार 225 किलोमीटर सड़कों को मार्च 2027 तक चौड़ा करने का लक्ष्य रखा गया है।