January 20, 2026
20 Jan 3
  • विधायक बोले- पकड़ो और जाकर बजाते रहो, दुकानों का किराया बढ़ाने पर भड़के हंस

हरियाणा के कैथल में गुहला चीका से कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने एसडीएम को बच्चों के खेलने वाला झुनझुना देने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसे पकड़ो और जाकर बजाते रहो।

सोमवार को विधायक देवेंद्र हंस कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चीका बीडीपीओ ब्लॉक परिसर में बनी दुकानों की लंबाई और किराया बढ़ाने के विरोध में चीका ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत ऑफिस बीडीपीओ पहुंचे थे।

यहां विधायक गुहला के एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह पर भड़क गए। एसडीएम को झुनझुना देने की कोशिश का वीडियो भी सामने आया है।

एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने कहा कि शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच करवाई गई थी। जिसमें सामने आया कि कोई गड़बड़ी नहीं की और काम नियमों के अनुसार हो रहा है।

जैकेट से झुनझुना निकाला

एसडीएम और विधायक के बीच हुई कहासुनी का 24 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। वीडियो में विधायक देवेंद्र हंस कह रहे हैं, भाई, इससे कुछ भी नहीं होने वाला।” तभी विधायक पास खड़े व्यक्ति की जैकेट से एक बच्चों के खेलने वाला झुनझुना निकालते हैं और एसडीएम को देने लगते हैं। इस पर एसडीएम कहते हैं, विधायक जी, आप इसे अपने पास रखिए।

एसडीएम हंसते हुए पीछे हटे

वीडियो में दिख रहा है कि जब एसडीएम झुनझुना पकड़ने से मना कर देते हैं तो विधायक कहते हैं, “इसे पकड़ो और जाकर बजाते रहो। आपसे कुछ नहीं होता। एसडीएम हंसते हुए पीछे हट जाते हैं। तभी वहां खड़े कांग्रेस कार्यकर्ता हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर देते हैं।

कोई अनियमितता नहीं बरती गई

एसडीएम ने आगे बताया कि उपमंडल कार्यालय द्वारा शिकायतकर्ताओं को जांच के दौरान इस मामले में सबूत पेश करने के लिए कहा गया था, परंतु शिकायतकर्ता ने इस मामले में कोई भी सबूत पेश नहीं किए। जांच में पाया गया कि पंचायती राज विभाग द्वारा इस कार्य में कोई भी अनियमितता नहीं बरती गई है। इसके अलावा, बीडीपीओ को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इन दुकानों की लंबाई बढ़ाने से होने वाली आय वित्तीय सिद्धांतों के अनुसार सही हो और सरकारी धन का दुरुपयोग न हो।