January 19, 2026
19 jan 12
  • हरियाणा में एक सप्ताह तक बना रहेगा बारिश का मौसम

हरियाणा में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। आज राज्य में रात को सबसे कम न्यूनतम तापमान भिवानी में 3.0°C दर्ज किया गया। हालांकि, कल की तुलना में औसत न्यूनतम तापमान में 1.7°C की मामूली वृद्धि देखी गई है, जिससे फिलहाल तापमान सामान्य के करीब बना हुआ है।

पांच दिन प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने सोमवार को बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 25 जनवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान लगातार तीन पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य के मौसम में बदलाव बना रहने के आसार हैं।

पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 20 व 21 जनवरी को आंशिक बादलवाई रहने और उत्तरी व दक्षिणी जिलों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 22 से 24 जनवरी को राज्य में कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है।

उन्होंने बताया कि 24 जनवरी रात्रि से एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के आने की भी संभावना है। इससे 25 जनवरी से राज्य में ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान हवाओं में बदलाव रहने और रात्रि तापमान सामान्य से ज्यादा रहने तथा दिन के तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है। इस दौरान हल्की से मध्यम गति से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान अलसुबह व देर रात्रि को कहीं कहीं धुंध भी रहने की संभावना है।

इस बीच 22 से 24 जनवरी तक को राज्य में कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। परंतु 24 जनवरी रात्रि से एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के आने से 25 जनवरी से राज्य में ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है। प्रदेश में फिलहाल रात और दिन दोनों के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार सुबह कुछ क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा, लेकिन इसके बाद ज्यादातर जिलों में अच्छी धूप निकली हुई है।