January 19, 2026
19 jan 9
  • युवा बोले- सरकारी लापरवाही से अयोग्य हुए, एचएसएससी चेयरमैन ने कहा- रूल्स पढ़ें, सीएम तक पहुंचा मामला

हरियाणा पुलिस में 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया के बीच अभ्यर्थियों की आयु को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विवाद यह है कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के आयोजन में देरी के कारण कई योग्य उम्मीदवार ओवरएज (उम्रदराज) हो गए हैं, इसलिए वे मांग कर रहे हैं कि उन्हें सामान्य और आरक्षित वर्गों में आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाए।

सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने पहुंचे ये युवा वे है, जिन्होंने 2022 और 2023 में निकली भर्ती के लिए आवेदन किया था। मगर, किन्हीं कारणों से सरकार ने ये भर्ती रद्द कर दी थी। अब ये युवा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का उदाहरण भी दे रहे कि वहां भी इसी तरह से छूट दी गई है।

हालांकि, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने स्पष्ट किया है कि आयु की गणना भर्ती अधिसूचना जारी होने वाले महीने की पहली तारीख से होगी और केवल 2024 में रद्द की गई पुलिस भर्ती के आवेदकों को ही नई भर्ती में उम्र में छूट मिलेगी, जिसके लिए अलग से अधिसूचना जारी होगी।

बता दें कि आयोग ने हाल ही में 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, इनमें 4500 पुरुष कॉन्स्टेबल, 600 महिला कॉन्स्टेबल और जीआरपी के लिए 400 पुरुष कॉन्स्टेबल पद शामिल हैं। इसके लिए 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। 25 जनवरी 2026 रात 11:59 तक वे अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।