January 19, 2026
18 jan 5
  • लुधियाना में थाने से भागने की कोशिश की, दीवार से छलांग मारते ही हुईं फ्रैक्चर

पंजाब के लुधियाना में गुरुग्राम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी ने थाने से फरार होने की कोशिश की। मुल्लांपुर दाखा थाने में पुलिस को धक्का देकर वह दीवार फांदने लगा। लेकिन कूदते ही सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान उसकी दोनों टांगें फ्रैक्चर हो गईं। पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।

शनिवार को कौशल चौधरी को पेशी के लिए स्ट्रेचर पर लुधियाना कोर्ट में लाया गया। इस दौरान उसके मुंह पर रुमाल बंधा हुआ था। कोर्ट ने उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

10 जनवरी को बड्डोवाल मिलिट्री कैंप के सामने स्थित लग्जरी कार रॉयल लीमो के शोरूम पर बदमाशों ने फायरिंग की थी।

इसी मामले में 5 दिन पहले कौशल चौधरी को गुरुग्राम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। लुधियाना कोर्ट से 5 दिन का पुलिस रिमांड मिलने के बाद उसे मुल्लांपुर थाने में रखा गया था।

पेशाब का बहाना, फिर दीवार पर चढ़ा

पुलिस के मुताबिक, रात के समय गैंगस्टर ने पेशाब के लिए ले जाने की बात कही। इसी दौरान उसने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को धक्का दिया और थाने की दीवार पर चढ़कर भागने की कोशिश की।

कूदते समय गिरा, दोनों टांगें टूटीं

दीवार से छलांग लगाते ही गैंगस्टर संतुलन नहीं बना पाया और सड़क पर गिर पड़ा। गिरने से उसकी दोनों टांगों में गंभीर फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने पीछा कर तुरंत उसे काबू में ले लिया। डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने कहा कि मामले की जांच जारी है।