January 17, 2026
17 jan 2
  • लिखा- प्यार और भरोसे का रिश्ता और गहरा हुआ

हरियाणा के गोल्डन बॉय और ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपनी पत्नी हिमानी मोर के साथ हुई शादी की पहली सालगिरह के मौके पर निजी जिंदगी से जुड़ा एक खास पल अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया है।

नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर यादगार फोटो पोस्ट करते हुए अपने एक साल के मजबूत, भरोसे और समझ से भरे वैवाहिक सफर की भावनाओं को खुलकर व्यक्त किया। खेल के मैदान में इतिहास रचने वाले नीरज का यह भावुक अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

  • शादी की सालगिरह पर साझा की यादगार तस्वीर
    नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की सालगिरह पर सोशल मीडिया अकाउंट से पत्नी हिमानी मोर के साथ एक यादगार फोटो साझा की। इसके साथ उन्होंने अपने रिश्ते की मजबूती और बीते एक साल के अनुभवों को शब्दों में बयां किया।
  • एक साल में और मजबूत हुआ रिश्ता
    गोल्डन बॉय ने अपनी पोस्ट में लिखा कि “प्यार करते हुए, सीखते हुए और साथ-साथ आगे बढ़ने का यह अनंत सफर एक साल में और भी मजबूत हुआ है और यह साथ हमेशा के लिए यूँ ही चलता रहेगा
  • शादी की रस्मों की झलक

नीरज कुमार ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से जुड़ी यादगार तस्वीरें साझा की हैं। इनमें 16 जनवरी को हुई शादी के दौरान की झलकियां शामिल हैं। एक फोटो में नीरज और हिमानी एक-दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के पल्ले से बंधे दिखाई देते हैं, जो वैवाहिक बंधन की परंपरा को दर्शाती है। इसके अलावा हरियाणवी रीति-रिवाज के अनुसार स्टार जोड़ी के थापे की रस्म के फोटो भी शेयर किए गए हैं, जिन्हें प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।

  • 16 जनवरी 2025 को हुई थी गुपचुप शादी

पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने 16 जनवरी 2025 को सोनीपत की रहने वाली टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से विवाह किया था। यह शादी हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित एक रिसॉर्ट में बेहद सादगी और गुपचुप तरीके से संपन्न हुई थी, जिसमें केवल परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त ही शामिल हुए थे।

शादी के बाद नीरज चोपड़ा ने बताया था कि उनका ट्रेनिंग शेड्यूल और प्रतियोगिता सीजन शुरू होने वाला था, ऐसे में बड़े स्तर पर आयोजन करना संभव नहीं हो पाया। इसी कारण विवाह को निजी और सादा रखा गया। नीरज और हिमानी ने 25 दिसंबर 2025 को पहला रिसेप्शन करनाल में आयोजित किया था।

इसके बाद दिल्ली और पानीपत में अलग-अलग रिसेप्शन रखे गए। दिल्ली में हुए रिसेप्शन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज हस्तियां मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुई थीं।

  • स्पोर्ट्स फैमिली होने से बढ़ीं नजदीकियां

नीरज चोपड़ा ने बताया था कि वे हिमानी को पहले से जानते थे। दोनों के करीब आने की सबसे बड़ी वजह दोनों परिवारों का खेल जगत से जुड़ा होना रहा। हिमानी के पिता कबड्डी खिलाड़ी रहे हैं, जबकि उनके भाई रेसलर और बॉक्सर हैं। हिमानी स्वयं भी टेनिस खिलाड़ी रही हैं, हालांकि इंजरी के कारण उन्होंने पढ़ाई पर अधिक ध्यान दिया।