- बोर्ड चेयरमैन बोले- दो किमीटर के दायरे में होंगे सेंटर, 5.21 लाख स्टूडेंट्स, आंसर सीट पर बार कोड
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली 10वीं सेकेंडरी और 12वीं सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 25 फरवरी से संभावित हैं। वहीं इस बार परीक्षाओं को लेकर शिक्षा बोर्ड द्वारा कई बदलाव किए गए हैं, चाहे वह परीक्षा केंद्र निर्धारित करना हो या फिर प्रश्न पत्र या उत्तर पुस्तिकाओं का प्रकाशन, बहुत कुछ बदला नजर आएगा।
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने कहा कि इस बार बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्र बनाते समय यह विशेष ध्यान रखा है कि वह विद्यार्थी को सुलभ और आसानी से उपलब्ध रहे।
इसको लेकर यह निर्णय लिया गया है कि विद्यार्थी के स्कूल या गांव से परीक्षा केंद्र ज्यादा से ज्यादा एक या दो किलोमीटर दूर ही होगा। वहीं आंसर सीट पर इस बार क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। वहीं इस बार हरियाणा में पिछले साल के मुकाबले 56 हजार 468 परीक्षार्थी अधिक बोर्ड परीक्षा देंगे।
इस बार 56 हजार 468 विद्यार्थी बढ़े
हरियाणा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की बात करें तो मार्च 2025 की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान 10वीं की 2 लाख 71 हजार 499 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं 12वीं की 1 लाख 93 हजार 828 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस बार 10वीं के 2 लाख 78 हजार 334 विद्यार्थी और 12वीं के 2 लाख 43 हजार 461 विद्यार्थी (कुल 5 लाख 21 हजार 795 विद्यार्थी) परीक्षा देंगे।
पिछले साल के मुकाबले इस बाद 10वीं कक्षा में 6 हजार 835 विद्यार्थी और 12वीं कक्षा में 49 हजार 633 विद्यार्थी (कुल 56 हजार 468 विद्यार्थी) बढ़े हैं।