- चेयरमैन बोले- जनवरी के अंतिम सप्ताह में संभावित, 2.33 लाख परीक्षार्थियों ने किए आवेदन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 17-18 जनवरी को संभावित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा एचटीईटी की तिथियों में बदलाव किया गया है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने कहा कि अब एचटीईटी परीक्षा जनवरी महा के अंतिम सप्ताह में होने की संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि सर्दी और अन्य कारणों के कारण परीक्षाओं में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है वो अपनी तैयारी रखे। क्योंकि परीक्षा जनवरी में आयोजित होने की पूरी संभावना है।
उन्होंने कहा कि अबकी बार करीब 2 लाख 33 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और परीक्षाओं को शांति प्रिय करवाने के लिए कई महत्व पूर्ण कदम उठाए गए हैं।
अफवाओं पर ध्यान ना दें – चेयरमैन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने कहा सबसे कम आवेदन लेवल वन के लिए आए हैं, जबकि लेवल टू के सबसे ज्यादा परीक्षार्थी आए और पीजीटी के नंबर 2 पर आवेदन आए। वहीं उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी कोई भी अफवाओं पर ध्यान ना दे।