January 14, 2026
14 jan 3
  • कर्ज उतारने के लिए लूट करने गया था

सोनीपत में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। टीम ने इनके तीसरे साथी को भी मौके पर ही पकड़ लिया। दोनों घायलों को रात को ही सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आरोपियों ने 7 जनवरी को मल्ला माजरा में घर में घुसकर लूट की थी। जब युवक साहिल ने विरोध किया तो मां के सामने ही उसकी छाती में चाकू मारकर हत्या कर दी। तभी से पुलिस आरोपियों के पीछे लगी हुई थी। पकड़े गए आरोपियों में से शेखर मृतक का दोस्त है।

जांच में सामने आया कि शेखर ने ही पूरी वारदात की साजिश रची। शेखर पेशे से सुनार है। उसी ने साहिल की शादी के सोने के आभूषण तैयार किए थे। शेखर को पता था कि साहिल के घर में कितनी मात्रा में सोने के आभूषण रखे हुए हैं। 12 लाख कर्ज उतारने के लिए शेखर ने साथियों के साथ मिलकर साहिल के घर में लूट की। यहां से वह सोने-चांदी के आभूषण और कुछ कैश ले गए।

 

शेखर का साहिल के घर आना-जाना था

पुलिस जांच में सामने आया है कि मल्ला माजरा लूट-मर्डर की वारदात छह आरोपियों ने मिलकर की थी। मल्ला माजरा निवासी साहिल का नाहरा गांव के शेखर के साथ पारिवारिक आना-जाना और दोस्ती थी। शेखर को साहिल के घर की पूरी जानकारी थी। उसे घर में एंट्री और एग्जिट के सभी रास्तों का पता था। शेखर ने वारदात से कई दिन पहले ही साहिल के घर की रेकी करनी शुरू कर दी थी।

मनाजात-माजरा रोड पर हुई मुठभेड़

मंगलवार रात को एंटी गैंगस्टर यूनिट के इंस्पेक्टर अजय धनखड़ को गुप्ता सूचना मिली कि बदमाश खेड़ी मनाजात-माजरा रोड के आसपास मौजूद हैं। इंस्पेक्टर धनखड़ एएसआई विक्रांत, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप, पीएसआई विवेक और पीएसआई जितेंद्र के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर बदमाशों ने पीएसआई विवेक और पीएसआई जितेंद्र पर फायरिंग की। टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं।

कब्जे से दो देसी कट्‌टे मिले

पुलिस की फायरिंग में नाहरा गांव निवासी शेखर और दिल्ली की जेजे कॉलोनी निवासी सफीक को पैर में एक-एक गोली लगी। इनके तीसरे साथी बवाना निवासी शाहनवाज उर्फ सद्दाम को भी टीम ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। बदमाशों के कब्जे से दो देसी कट्टे, एक बैग और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है।