प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है आए दिन हो रही घटनाओं से लग रहा है कि बदमाशों के हौसले बुलंद हैं ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया है जहां के सेक्टर 03 में बीती रात एक घर में घुसे तीन नकाबपोश और मास्क पहने बदमाशों ने पिस्टल पॉइंट पर घर में बैठे बुजुर्ग मालिक से ₹50000 और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. हालांकि लूट की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर बदमाश इतने बेखौफ कैसे हो गए हैं कि अब उन्हें पुलिस और कानून का जरा भी खौफ नहीं बचा है शहर के पॉश एरिया सेक्टर 03 में हुई इस घटना के बाद लोग दहशत में हैं और उन्हें डर है कि कल दूसरे के साथ कोई घटना हो सकती है. फ़िलहाल पीड़ित मालिक की शिकायत पर पुलिस ने घर में घुसकर लूटपाट करने और आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया.
निवासी असीम गोयल अपने परिवार के साथ बाहर घूमने के लिए गए थे इसी दौरान घर पर उनके बुजुर्ग माता-पिता और दो नौकर थे. बीती रात करीब 10:00 बजे 2-3 अनजान लोग आए और घर की डोर बेल बजाई. जब नौकर ने दरवाजा खोला तो बदमाशों ने परिवार के लोगों से मिलने की बात कही और अंदर घुस आए. इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल निकाली और बुजुर्ग को गोली मारने की धमकी देते हुए 50 हज़ार रुपये नक़दी और मोबाइल छीन लिए. बुजुर्ग कोई शोर मचाते इससे पहले ही वहां से भाग निकले.
इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची सेक्टर 03 चौकी पुलिस ने बदमाशों को राउंडअप करने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गए. वहीं शहर के पॉश इलाके में लूट की इतनी बड़ी घटना से लोग सकते में है फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है. अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक बदमाशों को राउंडअप करती है. बाइट : प्रेमलता यादव : सेक्टर 03 निवासी : पड़ोसी महिला.