- दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड है, पोता भगा ले गया था लड़की, साढ़े तीन साल पुरानी रंजिश
हरियाणा के झज्जर जिले के गांव कबलाना में पुरानी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग व्यक्ति को गांव के ही व्यक्ति ने गोली मार दी थी। घटना बीती देर शाम की है, व्यक्ति गांव के ही स्टैंड पर था उसकी गांव के व्यक्ति के साथ कहा सुनी हो गई और उसे गोली मार कर आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल गोली लगने से घायल व्यक्ति का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार बुजुर्ग को पुरानी रंजिश में गोली मारी गई है। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि बुजुर्ग का पोता साढ़े 3 साल पहले गांव की एक लड़की को भगा ले गया था। हालांकि, उस मामले का समझौता पंचायत में हो गया था, लेकिन अब उसके परिजन ने लड़के के परिजन पर जानलेवा हमला किया है। पुलिस की 4 टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए रात से ही लगी हुई हैं।
घायल व्यक्ति दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड
घायल व्यक्ति दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड कर्मचारी रहे हैं और उसका बेटा भी दिल्ली पुलिस में नौकरी करता है। वहीं बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति और जगमेंद्र के बीच लड़की को लेकर बहस हुई थी और उसी बहस के बीच जगमेंद्र ने गोली चला दी। वहीं गांव के लोगों के अनुसार घायल व्यक्ति के परिवार द्वारा पुरानी बातों को लेकर बार बार तंज कसे जाते थे जिसके कारण यह घटना हुई है।
गोली मारकर आरोपी मौके से फरार
मामला झज्जर जिले के गांव कबलाना का है। रविवार शाम करीब 7 बजे बुजुर्ग जगजीत सिंह भदानी रोड पर गांव के बस स्टैंड के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही व्यक्ति जगमेंद्र ने पहले बुजुर्ग के साथ मारपीट की। इसके बाद गोली मार दी और मौके से भाग गया। गोली की आवाज सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने देखा कि जगजीत रास्ते पर पड़े तड़प रहे थे। उन्होंने जगजीत सिंह को उठाया और उनके परिजन को भी सूचना दी।
मौके से सबूत जुटाए और आसपास के लोगों से वारदात के बारे में पूछताछ की
परिजन और लोगों ने बुजुर्ग को उठाया। उन्हें झज्जर के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। हालांकि, बुजुर्ग की हालत नाजुक थी, इसलिए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया था। लोगों ने ही घटना की जानकारी पुलिस को भी दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मौके से सबूत जुटाए और आसपास के लोगों से वारदात के बारे में पूछताछ की।
डीसीपी ने कहा- चार टीमें आरोपी को खोज रहीं
झज्जर डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि यह वारदात करीब साढ़े तीन साल पुरानी रंजिश में ही की गई है। जगजीत का पोता गांव की एक लड़की को लेकर भाग गया था। उस लड़की की अब शादी हो चुकी है। इसी बात को लेकर जगजीत और जगमिंदर उर्फ छोटे के बीच बहस हो गई और जगमिंदर ने जगजीत को गोली मार दी। आरोपी को पकड़ने के लिए सीआईए की चार टीमें लगा दी गई हैं। 24 घंटे में आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।