January 10, 2026
9 jan 11
  •  एक युवक की मौत, बहन घायल, जीरकपुर में पेपर देकर लौट रहे थे

यमुनानगर जिले में मिल्क माजरा टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बचाने के प्रयास में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव कानड़ी खुर्द में काले रंग की क्रेटा कार तालाब में जा गिरी। कार में प्रोफेसर कॉलोनी के सगे भाई-बहन सवार थे। हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ।

सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार को तालाब से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने भाई को मृत घोषित कर दिया, वहीं बहन का इलाज चल रहा है।

जीरकपुर से पेपर देकर लौट रहे थे

मृतक की पहचान हिमांशु पुत्र कृष्ण लाल के रूप में हुई है। हिमांशु आज सुबह क्रेटा कार में अपनी बहन तान्या को जीरकपुर में एग्जाम दिलवाने लेकर गया था। वापसी में करीब दोपहर 12 बजे वे मिल्क माजरा टोल प्लाजा पर पहुंचे। तान्या गाड़ी के पीछे बैठी हुई थी। टोल टैक्स बचाने के लिए उन्होंने शार्टकट को चुना जो पास के गांव में से होकर गुजरता है। ऐसे में उस रास्ते पर चल पड़े। रास्ते में गांव कानडी खुर्द में रास्ता संकरा था तो ऐसे में सामने से दूसरी गाड़ी आ गई। इतने में ही गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी सड़क से नीचे तालाब में जा गिरी।

डॉक्टरों ने भाई को मृत घोषित किया

सुचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। और घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी के शीशे तोड़ के बाहर निकाला गया। दोनों को तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए जहां पर भाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं बहन को मुंह पर गहरी चोट आई है। उसके आगे के दांत टूट गए है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। स्थानीय लोगों के अनुसार यह रास्ता अक्सर टोल टैक्स बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन सड़क किनारे तालाब होने के कारण यहां पहले भी हादसों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से ऐसे हादसे हो रहे हैं।