January 10, 2026
9 jan 9
  • हरियाणा पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को राहत
  • प्रेग्नेंट महिलाओं को रेस में रिलैक्सेशन मिलेगा

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह की ओर से आयोजित LIVE सेशन में हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया। इस सेशन में आयोग के चेयरमैन ने सबसे ज्यादा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बताया कि जिन बच्चों ने 2024 में रद्द पुलिस भर्ती में आवेदन किया था, उन्हें इस नई भर्ती में ऐज रिलेक्सेशन मिलेगा।

नई भर्ती में आवेदन करने वाले युवाओं का ऐज कैलकुलेशन एक जनवरी 2026 से होगा। हाइट रिलैक्सेशन को लेकर आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की हाइट 158 सेंटीमीटर रखी गई है। वहीं महिला रिजर्व 156 सेंटीमीटर का पैरामीटर आयोग ने रखा है।

11 जनवरी से हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए 5500 पदों पर आवेदन होगे शुरू

दो दिन पहले ही हरियाणा पुलिस भर्ती को लेकर लाइव लिंक जारी करने की जानकारी आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दी थी। उन्होंने लिखा था कि 11 जनवरी 2026 से हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए 5500 पदों पर आवेदन शुरू होने जा रहा है।