- प्रधान झींडा बोले-दादूवाल मेंबर बनने के लायक भी नहीं
कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में बुधवार शाम हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी का सर्वसम्मति से बजट पास हुआ। कमेटी ने करीब 104 करोड़ 50 लाख रुपए के बजट पर मोहर लगाई। साथ ही बलजीत सिंह दादूवाल को धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन के पद से बर्खास्त करने पर सहमति भी जताई।
कमेटी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने बताया कि बजट पास करने के साथ मेंबर्स के कोटे को भी लागू कर किया गया है, ताकि कोटे से मेंबर जरूरतमंद संगत की आर्थिक मदद कर सकें। इस बजट को धर्म प्रचार, शिक्षा और सेहत के क्षेत्र में भी काम किया जाएगा।
दादूवाल को हटाया- झींडा
जगदीश सिंह झींडा ने बताया कि चुनाव के बाद कुछ कमेटियां गठित करके चेयरमैन नियुक्त किए गए थे, लेकिन गठन के कुछ समय बाद ही इन कमेटियों को रद्द करने के साथ चेयरमैन भी हटा दिए गए थे। बावजूद नामजद मेंबर बलजीत सिंह दादूवाल खुद को धर्म प्रचार का चेयरमैन बताते रहे।
फंड एकत्रित करने का लगाया आरोप
आरोप लगाते हुए कहा कि दादूवाल खुद को चेयरमैन बताते हुए संगत से फंड एकत्रित किया। यह सरासर गलत है। चेयरमैन बनकर संगत से एकत्रित फंड दादूवाल को कमेटी में जमा करवाना होगा। अगर फंड जमा नहीं करवाया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
कई मेंबर्स को कमरे में बंद रखा
जत्थेदार झींडा ने आरोप लगाया कि बजट मीटिंग में खलल डालने के लिए दादूवाल ने कुछ मेंबर्स को नाडा साहिब पंचकुला में एक कमरे में बंद करके रखा। दादूवाल गुरु घर की सेवा कैसे करेगा, जो खुद गुरु घर के काम में ही बाधा डाल रहा है। दादूवाल पर कई मामले दर्ज हैं। दादूवाल मेंबर बनने के लाइक भी नहीं हैं।
वेतन बढ़ाने के लिए डाली अपील
दरअसल, कमेटी के लिए काम कर रहे वर्कर्स अपना वेतन बढ़ाने के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा ज्यूडिशियल कमीशन से गुहार लगाई थी। लेकिन कमेटी से उनका वेतन नहीं बढ़ाया था, क्योंकि कमेटी अपना बजट पास नहीं कर सकी थी। इस पर कमीशन ने कमेटी को फटकार लगाई और तुरंत बजट पेश करने का आदेश दिया।