November 20, 2025
fog winter cold

पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ा दी है। मध्य प्रदेश में बीते एक हफ्ते से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत 15 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। शाजापुर 6.4 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भोपाल, इंदौर समेत 6 जिलों में कोल्ड वेव यानी शीतलहर चलेगी। अगले 2 दिन राज्य में अलर्ट है।

वहीं राजस्थान के माउंट आबू में पारा जीरो के करीब पहुंच गया है। राज्य के दूसरे इलाकों में भी तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री कम है।

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों में बर्फबारी कम हुई है, इसके बावजूद ठंड काफी ज्यादा पड़ रही है।

प्रदेश के 29 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे है। लाहौल-स्पीति में पारा माइनस में है। अगले छह दिन भी बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *