January 12, 2026
aseem goel
हरियाणा के अंबाला शहर से भाजपा विधायक असीम गोयल को एक मुस्लिम संगठन द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि विधायक असीम गोयल को मुस्लिम संगठन द्वारा एक पत्र प्राप्त हुआ है , जिसमे विधायक को मुस्लिम विरोधी बताते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अंबाला पुलिस द्वारा धमकी पत्र के आधार पर FIR दर्ज कार्यवाई शुरू कर दी गई है। धमकी भरे पत्र में यह लिखा गया है कि विधायक मुस्लिम विरोधी हैं और विधायक मुस्लिम लोगों को गुलाम बनाने का प्रयास कर रहा है।
हमारे सारे कानून समाप्त कर दिए। हम सभी जेहादी एकजुट हो गए हैं और सबसे पहले विधायक असीम गोयल का नंबर लगाएंगे।असीम गोयल को 28 अप्रैल तक उड़ा दिया जाएगा। लेटर में बिट्टा कराटे, यासीन मलिक, जमीयत उल विद्या, लश्कर-ए-तोयबा समेत कई अन्य नाम लिखे हैं। लेटर के मार्फत उड़ा देने की धमकी दी गई है।
जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वाटर ने बताया कि धमकी पत्र मिलने पर FIR दर्ज कर ली गई है और विधायक असीम गोयल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *