November 17, 2025
sarabjot pak punjab

पाकिस्तान में निकाह करने वाली पंजाब के कपूरथला की सरबजीत कौर के मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है।

सरबजीत कौर का पंजाब में लंबा क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है और उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, इनमें नाबालिगों की वेश्यावृत्ति के लिए बिक्री-खरीद भी शामिल है। हालांकि वह अधिकतर मामलों में बरी हो चुकी हैं।

उधर, जिस जत्थे के साथ वह पाकिस्तान गई थीं, उसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें यूट्यूबर नासिर ढिल्लों जत्थे का स्वागत करता दिख रहा है।

नासिर वही यूट्यूबर है जिसने पाकिस्तान की जासूसी के शक में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा का इंटरव्यू किया था।

सरबजीत 4 नवंबर को 1,932 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ गुरु नानक प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान गई थीं, लेकिन जत्थे की वापसी के समय वह लापता पाई गईं।

बाद में आए वीडियो में उन्होंने इस्लाम कबूल कर नासिर हुसैन से निकाह करने और अपना नाम ‘नूर हुसैन’ रखने की पुष्टि की।

चौंकाने वाली बात यह है कि पाक इमिग्रेशन फॉर्म में उन्होंने अपनी राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर खाली छोड़ा था, जिससे जांच एजेंसियों का शक और बढ़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *