हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए राज्यभर में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स (दुर्घटनाग्रस्त स्थल) के जल्द सुधार के लिए केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखा है।
डीजीपी ने यह पत्र सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी उमाशंकर, आईएएस तथा लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, आईएएस को लिखा है।
गौरतलब हो कि हरियाणा में ब्लैक स्पॉट के गड़बड़ियों पर अमर उजाला ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था।
डीजीपी ओपी सिंह ने पत्र में उल्लेख किया है कि हरियाणा पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किए गए विश्लेषण में राज्यभर में कई ऐसे ब्लैक स्पॉट्स की पहचान हुई है जहां कम समय में पांच या अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं।
वर्ष 2019-20 से 2023-24 के बीच कुल 474 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए, जिनमें से अब तक 223 स्थलों का सुधार कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 251 ब्लैक स्पॉट्स पर कार्य लंबित है।