November 5, 2025
Pic 1 (2)

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तालाब में उतर मछलियां पकड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी बहुत बड़े भविष्यवक्ता व ज्योतिषी है, इनको पता लग चुका है कि बिहार चुनाव में इनका महागठबंधन डूब रहा है इसलिए राहुल गांधी ने डूब कर संदेश दे दिया है। ये संदेश की भाषा है, उन्होंने डूब के लोगों को बता दिया है कि इस चुनाव में वे डूब गए है।

श्री विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को अपमान मंत्रालय बनाने की सलाह देने पर पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिन पार्टियों ने जब-जब मौका मिला तब-तब इन्होंने लोगों का गला दबा कर रखा, उनके बोलने के अधिकार छीन लिए, मौलिक अधिकार पर रोक लगा दी, अब उन लोगों से ऐसी बातें ही सुनी जा सकती है और क्या कहेंगे।

मल्लिकार्जुन खड़गे जी जब बिहार जाते हैं तो कौवा भी मुंह उठाकर नहीं देखता : अनिल विज

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान कि प्रधानमंत्री मोदी का एक ही चेहरा देखकर लोग कितनी बार उन्हें वोट देंगे पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि खड़गे जी प्रधानमंत्री मोदी जी से ईर्ष्या करते है क्योंकि जब नरेंद्र मोदी जी बिहार जाते है तो सारा बिहार लहलहा उठता है। सारी दुनिया के पीछे-पीछे भागती है, सारी दुनिया उन्हें देखना चाहती है और जब खड़गे जी जाते हैं तो कौवा भी मुंह उठाकर नहीं देखता, इसलिए उन्हें ईर्ष्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *