हरियाणा पुलिस ने 8 अप्रेल को रोहतक में कैश वैनकर्मियो से 2 करोङ 62 लाख रुपये लूटने के मामले में ईनामी राशी को बढाया है।
पुलिस ने कहा कि आरोपियो के संबंध में पुख्ता सूचना देने वालो को अब दो लाख नही 5 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा और सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा
दरअसल सेक्टर-1 की मार्केट में दो बाइक सवार बदमाशों ने एटीएम में कैश डालने पहुंची कैश वैन से सनसनीखेज तरीके से करीब 2 करोड 62 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला, विरोध करने पर एक गार्ड को गोली मार दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए.
शुक्रवार रात जींद में उचाना विधानसभा के गांव पालवां में बदमाशों को पकडने आई रोहतक सीआईए की टीम पर बदमाशों ने गोलियां चला दी। बदमाशों तथा पुलिस के बीच हुई मुठभेड में एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई और घायल हो गया। जिसे रोहतक के एक निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है।