October 30, 2025
ips y puran and ias wife

हरियाणा के दिवंगत आईपीएस अफसर वाई पूरण कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार ने उन लोगों का आभार व्यक्त किया है, जो दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहे।

इसके लिए उन्होंने एक पत्र लिखा है।

उन्होंने वाई पूरण कुमार को शहीद बताते हुए पत्र में लिखा कि वाई पूरण कुमार के बलिदान पर हमारे परिवार को आपने जो संवेदना व्यक्त की और दुख की घड़ी में साथ खडे़ रहे, उसके लिए पूरा परिवार हृदय से आभारी है।

उल्लेखनीय है कि सात अक्तूबर को वाई पूरण कुमार अपने आवास पर मृत पाए गए थे। वे हरियाणा में एडीजीपी के पद पर तैनात थे।
खुद को गोली मारने से पहले उन्होंने एक फाइनल नोट लिखा था, जिस पर उन्होंने कई अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
इन आरोपों के बाद हरियाणा सरकार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया था और रोहतक पुलिस के एसपी नरेंद्र नरेंद्र बिजारणिया को एसपी पद से हटा दिया था।
आत्महत्या के करीब आठ दिन बाद उनके शव का पोस्टमार्टम हुआ था। वे अपने पीछे आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार व दो बेटियों को छोड़ गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *