December 15, 2025
cm with satinder sartaj

चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर पंजाबी सिंगर सतविंदर सरताज ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की।

इस दौरान सीएम सैनी ने सरताज द्वारा फिल्माया गया गाना हिंदी की चादर की प्रस्तुति भी देखी। सीएम सैनी ने कहा, हमारी सरकार अपने गुरुओं की शिक्षाओं और आदर्शों को आगे बढ़ा रही है।

हरियाणा सरकार भी हमारे गुरुओं की प्रेरणा से सभी नागरिकों के हित को ध्यान में रखकर काम कर रही है।

सीएम ने पंजाबी सिंगर से गुरुओं से संबंधित गानों को लेकर हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।

प्रसिद्ध सूफी गायक सतिंदर सरताज ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान और आध्यात्मिक जीवन पर आधारित अपना भावपूर्ण गीत ‘हिंद दी चादर’ मुख्यमंत्री को सुनाया।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गीत की गहराई और संदेश की सराहना करते हुए कहा कि सतिंदर सरताज ने अपनी कला के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय बलिदान और मानवता के प्रति समर्पण की भावना को जीवंत कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *