December 13, 2025
WhatsApp Image 2025-10-27 at 11.50.13 AM (1)

केन्द्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन सूर्य देवता को अर्घ्य दिया जाता है। सूर्य हमारे जीवन में एक प्रकाश पुंज है, जिसकी हम आराधना करते हैं और यह कामना करते हैं कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में प्रकाश लेकर आए।

केन्द्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल सोमवार को करनाल प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई गई है। प्रदेश सरकार निरंतर जनता के सुख-सुविधाओं के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

सही व कानूनी तरीके से ही युवा जाएं विदेश : मनोहर लाल
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने युवाओं के डंकी रूट से विदेश जाने के मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह तरीका युवाओं और उनके परिवारों के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही और कानूनी तरीके से ही विदेश जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के माध्यम से युवाओं को सही तरीके से विदेश में काम करने के लिए भेजा जा रहा है।

किसान मंडियों में धान सुखाकर लाएं: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
धान खरीद पर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार अधिक वर्षा के कारण धान की फसल गीली है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे मंडियों में धान को सुखाकर लाएं, ताकि धान की खरीद सुचारू रूप से की जा सके।

 स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकतंत्र के लिए उचित मतदाताओं को ही मिले वोट का अधिकार
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए उचित मतदाताओं को ही वोट डालने का अधिकार होना चाहिए। गलत मतदाता यदि कहीं दर्ज हो जाता है तो उसका वोट कटना चाहिए। जनतंत्र को बनाए रखने के लिए गलत मतदाताओं के वोट काटने का फैसला चुनाव आयोग का है और समय-समय पर आयोग द्वारा इस संबंध में कार्य किए जाते हैं।

इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, केंद्रीय मंत्री मंत्री के प्रतिनिधि कविंद्र राणा, जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर व भाजपा वरिष्ठ नेता बृजभूषण गुप्ता सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *