October 23, 2025
nayab saini lado lakshmi

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की 2100 रुपये की किस्त सरकार हरियाणा दिवस एक नवंबर को जारी करने जा रही है।

इस योजना के लिए जिले से 21,000 महिलाएं पात्र मिली हैं, जिन्होंने आवेदन किया है। जो महिलाएं एक नवंबर को पहली किस्त पाना चाहती है, उन्हें 25 अक्तूबर तक आवेदन करना होगा।

अहम बात यह है कि यह 25,200 रुपये की किस्त आवेदनकर्ता की सालाना आय में शामिल हो जाएगी। अब आवेदनकर्ता को चयन करना होगा कि वह 2100 रुपये या उससे कम कितना पैसा बतौर किस्त प्रतिमाह प्राप्त करना चाहता है।

जिससे कि वह सरकारी की अन्य सुविधाओं से वंचित न रहें। 25 अक्तूबर तक आवेदन करने वाली महिलाएं एक नवंबर को जारी होने वाली किस्त के लिए पात्र होंगी।

गौरतलब है कि एक लाख रुपये तक आय वाले व्यक्ति का हैप्पी कार्ड बनाया जाता है और एक लाख 80 हजार तक आय वाले परिवार का बीपीएल कार्ड होता है।

महिलाएं अपनी मर्जी अनुसार प्रतिमाह किस्त का पैसा ले सकती हैं। जिससे कि उनकी फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा प्रभावित न हो।

इस योजना के तहत 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *