
हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड के बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर उनकी आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार के चंडीगढ़ स्थित घर पहुंचे।
जहां केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार को श्रद्धांजलि दी। साथ ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने परिवार को सांत्वना जताई।
मनोहर लाल ने IAS अमनीत पी कुमार और परिवार के सदस्यों से मुलाकात करके परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई।
उन्होंने इस मामले को लेकर चल रही जांच को लेकर चर्चा की। उन्होंने इस मामले में परिवार को हर संभव मदद और निष्पक्ष जांच का भी आश्वासन दिया।
हरियाणा आईपीएस सुसाइड आईपीएस पूरन कुमार की शोक सभा की डेट फाइनल हो चुकी है। 26 अक्टूबर को नाडा साहिब गुरुद्वारा में इस शोक सभा का आयोजन किया जाएगा।
ये फैसला 51 मेंबरी कमेटी ने बैठक कर परिजनों की सहमति के बाद फैसला किया है।
पहले शनिवार को 51 सदस्यीय कमेटी ने इस मुद्दे पर एक मीटिंग की थी, लेकिन परिवार की सहमति के कारण कोई डेट फाइनल नहीं हो पाई थी।