October 23, 2025
ips y puran and ias wife

हरियाणा के IPS वाई. पूरन कुमार सुसाइड केस में चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है।

टीम ने पूरन कुमार के लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क को सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL) भेज दिया है, ताकि डिजिटल साक्ष्यों की तकनीकी जांच की जा सके।

फोरेंसिक यह पता लगाएगी कि पूरन कुमार ने सुसाइड नोट आत्महत्या से पहले किसी को ईमेल किया था या नहीं, या फिर वह केवल अपने पास ही सेव और प्रिंट किया गया दस्तावेज था।

एसआईटी ने कुछ लोगों के बयान सेक्टर-11 थाना चंडीगढ़ में दर्ज किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, पूरन कुमार ने आत्महत्या से पहले लैपटॉप पर नोट टाइप किया था, जिसका प्रिंट लेकर कमरे में रखा था।

यह भी चर्चा है कि उन्होंने यह नोट आत्महत्या से पहले दो लोगों को ईमेल किया था। अगर यह बात जांच में साबित होती है, तो मामला नया मोड़ ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *