
महागठबंधन में हफ्तों की माथापच्ची के बाद गुरुवार को सीट शेयरिंग और सीएम चेहरे पर स्थिति साफ हो सकती है।
थोड़ी देर में पटना के होटल मौर्या में RJD, कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
इसमें राजद से तेजस्वी यादव, कांग्रेस से अशोक गहलोत और VIP से मुकेश सहनी शामिल होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM फेस की औपचारिक घोषणा हो सकती है।
तेजस्वी को CM चेहरा बनाने पर भी सहमति बनने की चर्चा है। होटल मौर्या में तेजस्वी यादव की तस्वीरों के साथ बोर्ड और पोस्टर लगाए गए हैं।
कांग्रेस या अन्य दलों के किसी भी नेता की फोटो पोस्टर पर नहीं दिखी।
इस पर भाजपा ने कहा कि कांग्रेस ने अपना सम्मान खो दिया है।
वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- विरोधी को जो कहना है कहने दीजिए, लेकिन हमारे (महागठबंधन) बीच कभी कोई टकराव नहीं था।
पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी की तस्वीर कोई मुद्दा नहीं है।