October 21, 2025
lal chowk

देशभर में 20 अक्टूबर को दिवाली मनाई गई।

श्रीनगर से लेकर कन्याकुमारी तक दिवाली के मौके पर लोगों ने अपने घरों, मंदिरों और ऑफिस को दीयों और लाइट से रोशन किया।

गणेश और लक्ष्मी पूजन के बाद लोगों ने पटाखे जलाए।

कोलकाता के पंडालों में काली पूजा करके दिवाली मनाई गई। भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात जवानों ने बॉर्डर के तारों पर मोमबत्ती सजाई।

वहीं, श्रीनगर के लाल चौक पर दीयों से ऑपरेशन सिंदूर लिखा गया। मुंबई में श्री समर्थ व्यायाम मंदिर के स्टूडेंट्स ने मल्लखंभ पर प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दीवाली की बधाई देते हुए कहा कि हम सब मिलकर कोशिश करें कि हर व्यक्ति, चाहे किसी भी धर्म या जगह का हो, शांति से रहे और देश की तरक्की में हिस्सा ले सके।

दुनिया के कई देशों में बसे भारतीयों ने दिवाली का त्योहार मनाया।

लंदन में श्री स्वामीनारायण मंदिर में दिवाली समारोह के दौरान आतिशबाजी हुई। वहीं, आस्ट्रेलिया के सिडनी में ओपेरा हाउस को सजाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *