October 14, 2025
athawale with cm saini

केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने IPS के परिवार को पोस्टमॉर्टम के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन IAS पत्नी ने साफ कह दिया कि हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर को हटाने और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमॉर्टम हो सकेगा।

वहीं, जब केंद्रीय राज्यमंत्री ने CM सैनी से मुलाकात कर अफसरों को गिरफ्तार करने की बात कही तो CM ने पहले पोस्टमॉर्टम करवाने की बात कही।

बाद में मंत्री ने कहा कि वह IPS सुसाइड केस में परिवार को न्याय दिलाने पहुंचे हैं। यह उनकी जिम्मेदारी बनती है।

बता दें कि 7 अक्टूबर को IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने अपने घर के बेसमेंट में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

उन्होंने एक नोट छोड़ा, जिसमें हरियाणा के DGP समेत कई IAS-IPS अफसरों के नाम हैं।

परिवार इन अफसरों पर कार्रवाई पर अड़ा है, जबकि प्रशासन परिवार की सहमति से शव का पोस्टमॉर्टम करवाना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *