October 12, 2025
Pic 1

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने प्रदेश में शिक्षकों की कमी को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के टविट पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती की जा रही है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सुरजेवाला जी यह बताएं कि जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में रही तब शिक्षा के उत्थान के लिए इन्होंने क्या-क्या कार्य किए। उन्होंने कहा कि हमारे यहां तो बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरियां मिल रही है मगर कांग्रेस के समय में तो ये नौकरियां बेचते रहे। उन्होंने कहा कम से कम सुरजेवाला को तो बोलने का अधिकार नहीं है।

भाजपा में सभी वर्गों को सामान रूप से आगे बढ़ने का अधिकार दिया जाता : मंत्री अनिल विज

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे के बयान कि भाजपा का मनोवादी तंत्र कमजोर वर्गों के लिए अभिशाप बन चुका है पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारी पार्टी में सभी धर्म, जाति, वर्गों व सभी क्षेत्र के लोगों को सामान रूप से आगे बढ़ने का अधिकार दिया जाता है। मल्लिकार्जुन खड्गे कौन से मनोवादी की बात कर रहे हैं ये मालूम नहीं है।

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने गांधी ग्राउंड में किया पौधरोपण

वहीं ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज प्रात: गांधी ग्राउंड में पौधरोपण किया। दैनिक जागरण समाचार पत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पौधा लगाते हुए सभी को पौधरोपण करने का आह्वान किया ताकि पर्यावरण को बेहतर बनाया जा सके। इस अवसर पर भाजपा नेता कपिल विज, सेंट्रल फीनिक्स क्लब के चेयरमैन शैलेंद्र खन्ना व नप उपाध्यक्ष ललता प्रसाद ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर पार्षद प्रमोद लक्की, परमजीत सिंह, सुनील, डा. दिनेश व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *