
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत चौटाला ने कुरुक्षेत्र में मौजूदा सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह को हुड्डा को एक्सपायरी दवा बताया। साथ इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला के बारे में सवाल करने पर भड़क गए।
दुष्यंत चौटाला आज (बुधवार) जाट धर्मशाला में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे। हालांकि बारिश की वजह से कार्यक्रम में खलल पड़ गया।
मीडिया से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने 8 साल पहले अपने दम पर पार्टी बनाई। हमने 10 MLA खड़े किए।
प्रदेश के लिए काम किया। अभय चौटाला के पास कोई काम नहीं है। हमारे लिए तो चैप्टर बहुत पहले का बंद है।