October 12, 2025
fire

जयपुर में 200 सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद सुबह रेस्क्यू के दौरान टैंकर से केमिकल का रिसाव हो गया है।

पुलिस ने इसके आसपास बैरिकेडिंग करके लोगों को हटा दिया है। आसपास के रेस्टोरेंट-ढाबे भी खाली कराए गए हैं।

मंगलवार देर रात जयपुर-अजमेर हाईवे पर मोखमपुरा में एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक को केमिकल टैंकर ने टक्कर मार दी थी।

इससे आग लग गई और एक-एक करके 200 सिलेंडर फट गए।

टैंकर का ड्राइवर रामराज मीणा (35) जिंदा जल गया। 5 लोग घायल हो गए। एलपीजी ट्रक के पास खड़ी 5 गाड़ियां भी जल गईं।

हालांकि, टैंकर में भरे केमिकल ने आग नहीं पकड़ी थी।

सुबह जब इसे हटाया जा रहा था तभी इसमें से रिसाव शुरू हो गया।

केमिकल कौनसा है इसको लेकर अलग-अलग दावे किए गए है। वहीं, करीब 6 घंटे तक बंद रहे हाईवे को पुलिस ने सुबह 4.30 बजे खुलवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *