October 13, 2025
y puran kumar

हरियाणा के सीनियर IPS ऑफिसर वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया।

उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास (कोठी नंबर 116) पर खुद को गोली मार ली।

घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर ने कहा कि वाई पूरन कुमार ने सुसाइड किया है। अभी हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।

अभी सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वाई पूरन कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडर के IPS ऑफिसर थे। 29 सितंबर को ही उनकी रोहतक की सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) में IG के तौर पर पोस्टिंग हुई थी।

वह 7 अक्टूबर तक छुट्‌टी पर थे। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार IAS ऑफिसर हैं।

वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य अधिकारियों के साथ 5 अक्टूबर को जापान दौरे पर गई थीं। वह कल शाम को भारत लौटेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *