October 13, 2025
CM-33-3-10-25

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नए आपराधिक कानूनों पर केडीबी मेला ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी को भव्य और ऐतिहासिक बताया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी प्रदर्शनी की खूब तारीफ की। प्रदर्शनी के सफल शुभारंभ में सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उपायुक्त ने सफल आयोजन करवाने में सहयोग के लिए योगदान देने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों व नागरिकों का आभार जताया।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि इस प्रदर्शनी को 11 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। यह प्रदर्शनी में  सुबह 11 बजे, दोपहर 2 बजे और सायं 4 बजे शो दिखाए जाएंगे। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए स्कूली बच्चे, लॉ कानून की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी, एडवोकेट सहित आम नागरिक भी देखने पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन को दूसरे जिलों से देखने के लिए भी हजारों की संख्या में रोजाना नागरिक हिस्सा लेंगे।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि इस प्रदर्शनी में 7 विभागों के 10 स्टॉल लगाए गए हैं। साथ ही सभी विभागों कामों को लाइव दिखाया गया है। सबसे पहले डायल 112 का कंट्रोल रूम बनाया गया हैं। यहां पर किसी भी अपराध व घटनाक्रम की सूचना आएंगी।  उस सूचना के आधार पर घटनास्थल पर ईवीआर की गाड़ी को भेजेंगी। अपराध की स्थित के अनुसार संबंधित थाना पुलिस मौके पर आएगी। इसके साथ ही तथ्यों को जुटाने वाली एसएफएल की टीमों मौके पर पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि इसके बाद अस्पताल और फॉरेंसिक लैब की भूमिका को दर्शाया गया है। वहीं पुलिस द्वारा पहले और मौजूद बदलाव की पूरी जानकारी को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद जेल और कोर्ट की व्यवस्था को दिखाया गया है। इसके साथ ही अब तक नए आपराधिक कानूनों से प्राप्त हुए सकारात्मक परिणामों को प्रदर्शनी में दर्शाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *