
देश की राजधानी दिल्ली में हरियाणा का डंका बजा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव में हरियाणा का छोरा प्रधान बना है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सभी पदों पर जीत हासिल की है।
हरियाणा के बहादुरगढ़ का आर्यन मान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी का नया प्रधान बना है। यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में आर्यन मान ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।
आर्यन मान को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने प्रधान पद का उम्मीदवार बनाया था।
आर्यन मान को कुल 28841 वोट मिले हैं। उन्होंने एनएसयूआई के उम्मीवार को लगभग 16 हजार वोटों से हराया है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के प्रत्याशी आर्यन मान की जीत पर बहादुरगढ़ में भी जश्न का माहौल बना हुआ है।
बहादुरगढ़ में आतिशबाजी की जा रही है। लोग जीत की खुशी में मिठाइयां बांट रहे हैं।